एमएस धोनी ने छोड़ी कमान, ऋतुराज गायकवाड़ बने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान

On: March 21, 2024 12:43 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
IPL 2024:- आईपीएल (IPL) के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान बदल दिया है। टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान होंगे। ऋतुराज गायकवाड़ IPL के 17वें सीजन में CSK की कप्तानी करेंगे।
हर सीजन की तरह IPL शुरू होने से ठीक पहले सभी टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करते हैं। इस सीजन भी ऐसा ही हुआ, जहां सभी 10 टीमों के कप्तान को फोटोशूट के लिए बुलाया गया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी इस तस्वीर में नजर नहीं आए। उनकी जगह टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भेजा गया। CSK की ओर से भी अब ये साफ कर दिया गया है कि गायकवाड़ इस सीजन टीम की कप्तानी करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में सीएसके के चौथे कप्तान बने हैं और उनसे पहले इस टीम के लिए धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा कप्तानी कर चुके हैं। चेन्नई को सीजन का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है। इस बार धोनी सीएसके के लिए अब बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी देखरेख में ऋतुराज इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
धोनी के इस बड़े फैसले के बाद आईपीएल में उनके युग का समापन हो गया, क्योंकि 42 साल के हो चुके धोनी फिर से कप्तान बनें इसकी संभावना कम ही नजर आती है। धोनी के बतौर कप्तान आईपीएल में सफर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 226 मैचों में कप्तानी की थी और इसमें से उन्होंने 133 मैच जीते और 91 मैचों में उन्हें हार मिली थी। मैच जीतने के मामले में धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने CSK टीम को अपनी कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में चैंपियन बनाया था। वैसे धोनी के द्वारा CSK की कप्तानी छोड़े जाने के बाद यह सवाल भी सामने आने लगा है कि क्या यह उनका आखिरी सीजन होगा?