नेतरहाट घाटी में झारखंड पुलिस के जवान की हत्या, राहुल सिंह गिरोह ने ली हत्या की जिम्मेदारी
लातेहार: साहेबगंज जिला पुलिस के जवान और गुमला विशुनपुर थाना क्षेत्र के टीटीही गांव के निवासी अभिषेक उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना 29 जुलाई को नेतरहाट घाटी में हुई थी. इस घटना का जिम्मा सोशल मीडिया पर राहुल सिंह नाम के अपराधिक गिरोह ने जिम्मा लिया है. सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि अभिषेक उरांव की हत्या सोमवार शाम को राहुल सिंह और गिरोह के द्वारा नेतरहाट घाटी में पांच छह राउन्ड से ज्यादा गोलीबारी कर किया गया था. ये पुलिस प्रशासन की आड़ में धाक जमाकर जमीन का कारोबार भी करते थे. झारखंड में काम करने वाली कंपनी, ज़मीन कारोबारी, कोयला कारोबारी, रोड-रेलवे ठेकेदार और अन्य सभी को खास हिदायत है कि पहले हमसे सेटलमेंट और मैनेज करें, उसके बाद ही काम प्रारम्भ करें. वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. अमन श्रीवास्तव, विकास तिवारी और अमन साहू गिरोह को जितना जल्दी हो सके सभी कोई पैसा देना बंद करो.
- Advertisement -