मुस्लिम समुदाय ने केंद्रीय मंत्री गडकरी एवं मंत्री मिथिलेश के प्रति जताया आभार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक आयोजित की गई। शहर के मदरसा रोड स्थित मदरसा तब्लीगुल इस्लाम में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अंजुमन के जिला सदर जैनुल आबेदीन खान उर्फ मदनी खान ने की। बैठक में अचला कब्रिस्तान पर फ्लाईओवर की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी व मंत्री मिथिलेश के प्रति आभार जताया। साथ ही लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को काफी संवेदनशील व हर दिल अजीज मंत्री तथा मंत्री मिथिलेश ठाकुर को धुन का पक्का व काम के प्रति ईमानदार बताया है।

मौके पर गढ़वा जिला सदर जैनुल आबेदीन खान ने कहा कि केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कि संवेदनशीलता एवं गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के लगातार प्रयास से अचला में फ्लाईओवर निर्माण की सहमति बनी है। इसके लिए मंत्री नितिन गडकरी एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर का गढ़वा वासियों की ओर से वे आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्य में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झारखंड प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन का प्रयास रंग लाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी ने देश के संवेदनशील नेता के रूप में बड़ी पहल करते हुए मानवता को प्राथमिकता दिया है। इन्होंने दल व राजनीति से ऊपर उठकर जनता की भावनाओं को प्राथमिकता दिया है। इनके विचारों से देश और मजबूत व एकजुट होगा। यहां के कुछ स्थानीय नेता अब भी रुकावट डालने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। खुदा वैसे लोगों को सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा कि बाईपास का सीमांकन पूर्व में कब्रिस्तान के बाहर से किया गया था, परंतु कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए मैप में बदलाव करा कर निर्माण कार्य को पेंचीदा बना दिया। इस कार्य में सफलता का पूरा श्रेय मंत्री नितिन गडकरी की विचारधारा एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास का है। इसमें गढ़वा के दोनों समाज के लोगों का भरपूर प्रयास रहा है। इस निर्णय से मैं दोनों मंत्रियों का भक्त हो हो गया हूं। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।

इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद यासीन अंसारी, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, हाजी निजामुद्दीन अंसारी, झामुमो के जिला संगठन सचिव करीब अंसारी, नसीम अख्तर, आलमगीर अंसारी, मोहम्मद मासूम खान, सिराज खान, जावेद अली अंसारी, मुखराम भारती, अलीजमा अंसारी, मुकद्दर अंसारी, जियाउल हक अंसारी, महफूज कुरेशी, जैनुल अंसारी, इस्तेखार अंसारी, शफीक अंसारी, मोहम्मद आजाद अंसारी, मोहम्मद शमीम अंसारी, आजम अंसारी, मोहम्मद हामिद खां, शौकत कुरेशी, जमालुद्दीन अंसारी, जहांगीर अंसारी, मोहम्मद अ अरमान सिद्दीकी, शोएब अंसारी, मोहम्मद शरीफ अंसारी, जाकिर हुसैन, इबरार अंसारी, इकबाल हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे।