मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित नेता रोड में भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में एक पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग आग की चपेट में आ गए, जिनमें 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों का SKMCH में इलाज चल रहा है।
कैसे लगी आग?
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। ललन साह, पिता – गेना साह के तीन मंजिला मकान के तीसरे तल्ले पर अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, और परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसे में ललन साह, उनकी पत्नी पूजा, दोनों बेटियां और ललन साह की मां सुशीला देवी की मौत हो गई। घटना के समय घर में मौजूद ललन साह की एक बेटी, एक भांजी और परिवार के दो अन्य रिश्तेदार भी आग की चपेट में आ गए। ये सभी 70–80% तक झुलस चुके हैं। गंभीर घायलों का इलाज SKMCH के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
पड़ोसियों ने दी सूचना, पर नहीं बच सकी जान
धुआं और लपटें उठती देख पड़ोसियों ने शोर मचाते हुए परिवार को जगाने की कोशिश की। परंतु आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके।
प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता
सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और झुलसे हुए लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
डीएम ने दिए इलाज के निर्देश
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने SKMCH प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं।
मुजफ्फरपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 की मौत; 5 की हालत गंभीर














