ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली थाना में नए थाना प्रभारी मोहित कुमार ने अपना योगदान दिया। बताते चले कि मोहित कुमार इसके पूर्व में कांके थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त थे। सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार ने कहा कि प्रशासन के साथ ग्रामीणों का मधुर संबंध को बरकरार रखना है। उन्हें थाना आने के बाद उनकी समस्या का समाधान हो सके तथा उन्हें उचित न्याय मिल सके इसके लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा। क्षेत्र को अपराध मुक्त करना मेरा मुख्य लक्ष्य है। दूसरी ओर सड़क दुर्घटना को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया जाएगा ताकि क्षेत्र में हो रही दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके।