रांची: भारत सरकार के उपक्रम एचईसी की बदहाली पर संज्ञान नहीं लिया गया तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर इसे बचाने की गुहार लगायेंगे ꫰ उक्त बातें राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (आई.एन.डी.आई.ए) गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया के समक्ष कही ꫰ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि त्योहार का सीजन आने वाला है और एचईसी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है ꫰ केंद्र और सरकार के लिए एचईसी एक बड़ी धरोहर है ꫰ इसको बचाना जरूरी है ꫰ यह कलाम साहब और डॉ मनमोहन सिंह की धरोहर है ꫰ लेकिन नरेंद्र मोदी के शासनकाल में ये घाटे में है ꫰ एचईसी के पास वर्किंग कैपिटल नहीं है, ना ही रॉ मैटेरियल है ꫰ इसरो पर जब राज्यसभा में चर्चा हो रही थी उस वक्त भी एचईसी की बदहाली पर सवाल उठाया गया था ꫰
राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि राज्यसभा में एचईसी के मुद्दे को उठाया था ꫰ चंद्रयान-1, 2 और 3 की लांचिंग पैड व अन्य उपकरण एचईसी ने बनाया है ꫰ एशिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री आज बदहाल स्थिति में है ꫰ देश में करोड़ों रुपये की लागत से प्रतिमाएं बन रही है, दूसरी तरफ एचईसी बदहाल है ꫰ महुआ माजी ने आप प्रतिमा जरूर बनाये, लेकिन केंद्र सरकार को एचईसी को लेकर भी सकारात्मक पहल करने की जरूरत है ꫰
डॉ महुआ ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर आग्रह किया कि इस विषय पर आप गंभीरता पूर्वक विचार करें ꫰ 2045 तक भारत को विकसित देश में लाना है तो एचईसी का भी होना बहुत जरूरी है ꫰ वहीं सुबोधकांत ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही एचईसी का दौरा करेंगे ꫰