---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से मिलीं नेशनल अवॉर्ड विजेता सिंगर शिल्पा राव, कल्पना सोरेन भी रहीं मौजूद

On: September 24, 2025 10:32 PM
---Advertisement---

रांची: आज रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में एक खुशी का अवसर सामने आया है, जब मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका  शिल्पा राव ने भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में “सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका” का सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि झारखंड प्रदेश की गौरवशाली पहचान भी है। उन्होंने जो कहा: “कई अवसरों पर हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रोशन किया है। आपकी यह सफलता झारखंड की युवा पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेगी। आपको मिला यह सम्मान राज्य का भी सम्मान है।”

मुख्यमंत्री ने शिल्पा राव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं। इस दौरान शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री एवं विधायक के समक्ष अपने गायिकी जीवन की शुरुआत से लेकर नेशनल अवार्ड पुरस्कार तक की यात्रा की भावनात्मक कहानी साझा की। उन्होंने अपनी चुनौतियों, संघर्षों और सम्मानों के बारे में भी खुलकर बताया कि किस प्रकार उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। इस तरह की मुलाकात दर्शाती है कि कला, संस्कृति और राजनीति किस प्रकार एक साथ मिलकर राज्य व उसकी प्रतिभाओं को उजागर करते हैं। इस संवाद ने कलाकार व सार्वजनिक प्रतिनिधि के बीच सकारात्मक सम्बन्धों को भी मजबूती दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड

रांची: हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार