रांची: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ओबीसी समुदाय के आरक्षण को बढाकर नवीं सूची में डालने और जाति जनगणना के लिए पुनः क्रमबद्ध आंदोलन करेगा। पहले चरण में राज्य के सभी सांसदों, सभी पार्टियों के अध्यक्षों को इस बाबत मांग पत्र सौंपी जाएगी और महामहिम राजभवन के समक्ष 10 सितंबर को विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त बातें आज प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कही।
