---Advertisement---

राजद की सभा में चिराग पासवान की मां को दी गई गाली, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची NDA

On: April 18, 2024 9:44 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

Loksabha Election 2024:- लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। इसी बीच दो दिन पहले जमुई में तेजस्वी यादव की एक जनसभा हुई थी। इस सभा के दौरान वहां आए कुछ लोगों की ओर से चिराग पासवान की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी गई थी। बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। गालियों से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो अब LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नजर में भी आ चुका है। इस संदर्भ में उन्होंने मीडिया से बात भी की है। उन्होंने इन अपशब्दों के लिए तेजस्वी यादव की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताते हुए कहा कि, “मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसे गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता, उसी वक्त देता, राजनीति एक तरफ, मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी ही मां हैं और मैं कतई फर्क नहीं करूंगा उनमें और अपनी मां में।”

गाली देने पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने एक वीडियो डाला है। जो जनता के बीच का है। हम अपना भाषण दे रहे थे। जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता।

दरअसल, बुधवार को जमुई में तेजस्वी की सभा के दौरान पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही किसी ने चिराग पासवान और उनकी मां को लेकर कुछ अपशब्द कहे थे। इस दौरान विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते हुए भी दिखे।

अब इस मामले को लेकर बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी के नेतृत्व में एक टीम निर्वाचन विभाग पहुंचकर तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी ने कहा कि लोकसभा चुनाव अभी शुरुआती दौर में हैं और इस तरह की भद्दी-भद्दी गालियां मां और बहनों को दी जा रही हैं, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। चुनाव में आगे इस तरह की घटनाएं फिर न दोहरायी जाए इसलिए बीजेपी और NDA के घटक दल निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका

RJD Candidate List: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में; 24 महिलाओं और 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मिला मौका