रामगढ़: मां छिन्नमस्तिका मंदिर से सटे भैरवी नदी में हादसा हुआ है। बिहार की राजधानी पटना का एक युवक नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आ गया। इसके बाद देखते ही देखते वो भैरवी नदी में समा गया। स्थानीय दुकानदारों और लोगों द्वारा उसे खोजने का प्रयास किया गया लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला। रामगढ़ प्रशासन ने तेनुघाट से एनडीआरएफ की आठ सदस्य टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 5 घंटे तक भैरवी और दामोदर नदी में युवक की खोजबीन की लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।