---Advertisement---

रांची: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: January 20, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

रांची: उपायुक्त रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज 20 जनवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2025) समारोह के अवसर पर मोरहाबादी मैदान, रांची में विभागीय झांकी प्रदर्शित किये जाने से संबंधित बैठक करते हुए तमाम तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्त्ता, रांची, श्री रामनारायण सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री अखिलेश कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खादी ग्रामोद्योग रांची, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, रांची, श्रीमती उर्वशी पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची, श्रीमती सुरभि सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रांची, श्री रामशंकर सिंह एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2025) समारोह के अवसर पर मोरहाबादी मैदान, रांची में झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं / नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का प्रदर्शन झारखण्ड सरकार के कुल 11 (ग्यारह) विभागों द्वारा किया जा रहा है।

(1) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

(2) ग्रामीण विकास विभाग

(3) गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग

(4) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

(5) कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग

(6) सूचना एवं जन संपर्क विभाग

(7) पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

(8) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

(9) खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

(10) परिवहन विभाग

(11) महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

जिसपर उपायुक्त द्वारा विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन से संबंधित बनाये गये नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई निर्देश देते हुए गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2025) समारोह के अवसर पर प्रदर्शित किये जाने वाले झांकी से सम्बंधित दिशा निर्देश दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now