---Advertisement---

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी:इंटर डिपार्टमेंटल फेस्ट ‘गूंज’, रंगारंग कार्यक्रमों से छात्रों ने जलवा बिखेरा

On: December 2, 2023 3:09 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में शनिवार को इंटर डिपार्टमेंटल फेस्ट ‘गूंज’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में प्रतिकुलपति प्रो डॉ आचार्य ऋषि रंजन, डीन एकेडेमिक्स प्रो दिलीप शोम , डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो नाज़िम खान और परीक्षा नियंत्रक प्रो मोजिब अशरफ़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतिकुलपति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. डीन एकेडेमिक्स प्रो दिलीप शोम ने कहा कि ‘गूंज’ की गूंज दूर तक जानी चाहिए।


यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने गूंज में सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, फायरलेस कुगिंग, फैशन शो और डिबेट में अपना दम-खम दिखाया।

डिबेट के विजेता अमित कुमार झा और रनरअप श्रुति मिश्रा रहीं. सोलो डांस में राहुल पाठक ने परचम लहराया।

सोलो सिंगिंग के विजेता अंशुमन कुमार हुए. ग्रुप डांस में एकता एंड ग्रुप विजयी रहा।

सभी विजेता प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी न की ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिकुलपति प्रो डॉ आचार्य ऋषि रंजन, डीन एकेडेमिक्स दिलीप शोम, प्रो नाज़िम खान, प्रो मोजिब अशरफ़, डॉ प्रो पूजा प्रसाद समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now