एजेंसी:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का नया वीडियो सामने आया है, 22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा होगी।अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन से एक हफ्ते पहले ही प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू कर दी जाएगी। तैयारियों को लेकर सीएम योगी और पीएम की भी 5 सितंबर को बैठक हो चुकी है। इस संबंध में दिल्ली में पीएम मोदी को प्रेजेंटेशन दिया गया था, जिसमें राम मंदिर म्यूजियम समेत अयोध्या के डेवलपमेंट पर भी चर्चा हुई थी। बताया जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।