NIA ने इस्लामिक स्टेट के 15 आतंकियों को किया गिरफ्तार; हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, हमास के झंडे जब्त

On: December 10, 2023 3:11 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
NIA Action On ISIS Module:- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र और कर्नाटक के 44 स्थानों पर छापेमारी कर इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े 15 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आतंकी महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले हैं। पकड़े गए लोगों में कई स्व-घोषित नेता भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आईएसआईएस (ISIS) के इस गिरोह का सरगना ‘साकिब नचान’ उर्फ रवीश उर्फ साकिब भी शामिल है। साकिब नचान ने महाराष्ट्र के पडघा- बोरीवली गांव को ‘आज़ाद’ घोषित कर अपना ठिकाना बना रखा था। इन आतंकियों ने पडघा गांव को ‘अल शाम’ कहना शुरू कर दिया था, जिसका अरबी भाषा में मतलब सीरिया क्षेत्र है।
जब्ती में एक पिस्तौल, दो एयर गन, आठ तलवारें/चाकू, दो लैपटॉप, छह हार्ड डिस्क, तीन CD, 38 मोबाइल फोन, 10 मैगजीन किताबें, 68,03,800 रुपये नकद और 51 हमास के झंडे शामिल हैं।
एनआईए (NIA) ने बताया कि पकड़े गए 15 आतंकी आईएसआईएस (ISIS) के महाराष्ट्र मॉड्यूल के मेंबर हैं। वे पडघा-बोराविली से ऑपरेट कर रहे थे। ये आतंकी अपने विदेशी आकाओं के निर्देशों पर भारत में आतंक और आईएसआईएस (ISIS) की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। ये लोग आईईडी (IED) भी बना रहे थे। इनका मकसद जिहाद, खिलाफत, आईएसआईएस (ISIS) के रास्ते पर चलते हुए देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था। वे भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने पर काम कर रहे थे।