ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क पर शनिवार की देर शाम में हुए मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार युवक घटना के बाद फरार हो गया। सड़क हादसे में घायल होने वाले बंशीधर नगर दक्षिण मोहल्ला निवासी दीपक प्रसाद कमलापुरी के पुत्र निलेश कुमार कमलापुरी 26 वर्ष का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार निलेश कुमार अपना दैनिक कार्य करके मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था, इसी बीच बस स्टैंड के समीप विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल निलेश कुमार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।