गढ़वा: शहर के रंका मोड़ स्थित होटल ठाकुर महल में रविवार को निषाद वंशीय स्वाभिमान मंच की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता छपरदागा के मुखिया प्रतिनिधी यदू चौधरी व संचालन रमना पूर्व उपप्रमुख रविन्द्र चौधरी ने किया।
बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बारी बारी से वीर एकलव्य, डॉ भीम राव अम्बेडकर, पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित व माला अर्पित कर किया। जिसके उपरांत बैठक की शुरुआत की गई जिसमें उपस्थित सभी लोगो ने अपना अपना मंतव्य दिया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद के चर्चित युवा नेता, झारखण्ड निषाद विकास संघ के जिला महासचिव सह बसपा से विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी ऊर्फ अजय मेटल को निषाद स्वाभिमान की पगड़ी देकर उन्हें विधानसभा चुनाव में पूरे जोर समर्थन करने का संकल्प लिया। साथ ही जीत की अग्रिम बधाई दिया।
लोगों को संबोधित करते हुए डंडा जिला पार्षद सह झारखंड निषाद विकास संघ के गढ़वा जिला महासचिव सह बसपा से विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने कहा कि गढ़वा विधानसभा में बदलाव को लेकर निषाद समाज आगे आएं तभी हम सभी निषाद समाज आगे बढ़ पाएंगे साथ ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा। निषाद वंशीय रायसुमारी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गढ़वा रंका विधानसभा चुनाव 2024 में निषाद वंशीय समाज के मतदाता अपने ही समाज के उम्मीदवार अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के पक्ष में मतदान करेंगे। वहीं झारखंड निषाद विकास संघ के पलामू जिला अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा से निषाद समाज के लोग अपने निषाद समाज प्रत्याशी को ही मतदान करेंगे। झारखंड राज्य में कुल 81 विधानसभा क्षेत्र है। लेकिन इसका प्रतिनिधित्व निषाद समाज को करने का मौका आज तक नहीं मिला है। इसलिए हम सभी एकजुट होकर निषाद समाज का समर्थन करे।
मौके पर महेंद्र चौधरी, सुदामा चौधरी,डंडा मुखिया प्रतिनिधी अनिल कुमार चौधरी, बिनेश्वर चौधरी, वीरेंद्र चौधरी,सुमेर चौधरी, चेचरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधी राजेंद्र चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, लालबिहारी चौधरी, संजय चौधरी, विनोद चौधरी, रघु चौधरी, नंदू चौधरी, रमेश चौधरी,संजू चौधरी बसंत चौधरी, ललन चौधरी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।