पिंटू कुमार
गढ़वा :– बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार शाम गढ़वा शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर एसडीएम संजय कुमार एवं एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल हुए।
