कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो – सुदेश

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली :-सिल्ली प्रखंड कार्यालय समीप सोनाली लॉज में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय “रुआर स्कूल” 2023 कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुदेश कुमार महतो व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । विधायक सुदेश कुमार महतो ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय तक लाने के लिए रुआर स्कूल अभियान चला रही है । इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर वैसे बच्चों को विद्यालय वापसी कराना है जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा रहे हैं। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 06 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विद्यालय में वापस नामांकन कराना एवं विद्यालय से जोड़कर उसका ठहराव सुनिश्चित करना है। कार्यशाला में 22 जून से 15 जुलाई तक चलने वाला कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सदस्य तथा स्कूल के शिक्षक पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर स्कूल के चौखट से दूर रह रहे 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चो को पुनः स्कूल तक लाने के मकसद से बच्चों का स्कूल में नामांकन करवाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में तिथिवार कार्यक्रमों के निष्पादन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संचालन बी पी ओ मनोज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड प्रसार पदाधिकारी विमल कांत झा ने किया।इस मौके पर

विभिन्न पंचायतों के मुखिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीआरपी व सीआरपी आदि उपस्थित थे।