राष्ट्रपति के रांची कार्यक्रम को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीयूजे तक रहेगा ‘नो फ्लाइंग जोन’
रांची:- 28 फरवरी को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदया का राँची में प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम है। उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा के निदेश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मनातु के आस-पास के क्षेत्रों में Drone, Paragliding, Hot Air Balloon एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर राँची द्वारा No Flying Zone घोषित किया गया है।
- Advertisement -