ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर विशेष विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंशीधर नगर थाना पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला व पुरुष बल के जवानों को तैनाती कर दिए हैं। साथ ही थाना प्रभारी स्वयं शहर में गस्त कर रहे हैं। थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर्व पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। आज धनतेरस का बाजार है,इसलिए खरीदारों की भारी भीड़ लगेगी। इसके मद्देनजर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

महिलाएं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महंगे आभूषण पहनकर ना जाएं : नीतीश सिंह

थाना प्रभारी ने सभी लोगों को सलाह देते हुए कहा कि ग्राहक संभल कर खरीदारी करें बाजारों में जाए तो सावधानी बरतें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। महिलाएं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महंगे आभूषण पहनकर ना आए। वैसे तो बाजारों में पुलिस की निगरानी रहेगी। किसी भी तरह से परेशानी होने पर तत्काल शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में कौन, किसे, क्या बिक्री कर रहा है इसका पता आसानी से नहीं चल पाता इसलिए लोग जो भी खरीदारी करेंगे तो उससे पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें। थाना प्रभारी ने बाजारों में खरीदारी करने आए ग्राहकों को अपना सामान स्वयं सुरक्षा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखी है,किसी को कोई परेशानी होने पर तत्काल थाना में सूचना पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।