जमशेदपुर :सड़क निर्माण एवं डिग्री कॉलेज की चिर परिचित मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में चल रहा अनशन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कथित आश्वासन के बाद टूट गया। अनशन तोड़ते हुए वरिष्ठ नेता रमेश हांसदा ने कहा कि 20 साल से क्षेत्र के विधायक और मंत्री रह चुके चंपई सोरेन ने जनता को धोखा दिया है। जब तक चंपई सोरेन उखाड़ नहीं फेंकेंगे। आंदोलन जारी रहेगा। नए प्रदेश अध्यक्ष के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया जा रहा है। ग्रामीणों को जागरूक करें आंदोलन की जाएगी।
अनशन तुड़वाने वालों में मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो गणेश महाली पूर्व उप मेयर बाबी सिंह सरायकेला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक के कर कमलों से जूस पीकर रमेश हांसदा ने अनशन तोड़ा।
गौरतलब हो कि सड़क निर्माण एवं डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर सरायकेला क्षेत्र की ग्रामीण जनता आंदोलन करते आ रहे है। मांग पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर सरायकेला के अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हुदू डुमरा सड़क निर्माण एवं राजनगर में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर 10 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।
इस दौरान बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा सह जिला भाजपा नेता ने हांसदा मौके पर पहुंचे थे और आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन वर्षों की मांग कर रहे ग्रामीणों के सड़क निर्माण को एवं राज नगर में डिग्री कॉलेज का निर्माण के लिए सरकार अविलंब कदम उठाए। सरकार अत्यंत पिछड़े आदिवासी समाज को झारखंड सरकार में झारखंड के आदिवासी समाज के हितों का वर्षों की मांगों को पूरा नहीं कर वंचित कर रही है। आज 3 दिनों से अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों एवं ग्रामीणों का जिला प्रशासन और सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों की स्थिति ठीक नहीं है। जिला प्रशासन अविलंब इनकी मांगों को पूरा कर समस्या का समाधान करें। यथाशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। मांगे पूरी नहीं की जाती है तो सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में मशाल जुलूस निकाली जाएगी और जनता की मांग को पूरा कराने के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्य आंदोलन में रमेश हांसदा के साथ सड़क पर उतरेंगे।
आंदोलन में समर्थन करने पहुंचे राहुल कुमार, आयुष कुमार, विनय सिंह, सरवन राव, अंकित कुमार पाठक राकेश कुमार सुरेश पासवान प्रमुख थे।