श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— धुरकी थाना क्षेत्र के फाटपानी गांव निवासी शिवपूजन चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र अमित चौधरी की मौत गुरुवार को जामुन के पेड़ से गिरने से हो गई। पेड़ से गिरने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में धुरकी सीएचसी ले गए। अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक के गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
यहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमित चौधरी अपने गांव में ही जामुन खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। जामुन तोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से गिर गया। हादसे में उसके सर पर गंभीर चोट लग गई। इधर अमित चौधरी की मौत होने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं परिजनों के चितपुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। मौत की घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।