गढ़वा : जनप्रतिनिधि के लिए हर नागरिक एक समान होता है। इस बात का उदहारण प्रस्तुत किया है गढ़वा रंका विधानसभा के विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवम स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने।
आपको बता दें कि गढ़वा शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई सह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गढ़वा वैश्य समाज के संरक्षक श्री मुरली श्याम सोनी जी के किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी।
मंत्री मिथलेश ठाकुर के पहल पर उन्हें मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी योजना से 4 लाख 71 हजार एवम मुख्यमंत्री राहत कोष योजना से 50 हजार की राशि सहित 5 लाख 20 हजार रुपया त्वरित उपलब्ध कराया गया।
फोटो – चेक सौंपते मंत्री जी