---Advertisement---

विधायक के पहल पर विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहे में लगेंगे हाईमास्ट सोलर लाइट

On: December 7, 2023 12:48 AM
---Advertisement---

सिल्ली:- सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र के चोक चौराहों पर हाईमास्ट सोलर लाइटें लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर विधायक ने ज्रेडा को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने बताया कि सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो की पहल पर ज्रेडा की ओर से हाई मास्ट सोलर लाइट लगाई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सिल्ली प्रखंड के कई चोक चौराहों पर लाईट लगाया गया है जल्द ही सिल्ली समेत विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातु, राहे एवं अनगड़ा प्रखंड के चिन्हित चौक चौराहे हाईमास्ट सोलर लाइट की रोशनी से रोशन होंगी। इससे लोगों को चौक चौराहों पर अंधेरे से मुक्ति मिलेगी।

ये चौक चौराहे होंगे हाईमास्ट सोलर लाइट से रोशन:
सिल्ली समेत विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातु, राहें एवं अनगड़ा प्रखंड के कई चौक चौराहों पर विधायक के पहल पर ज्रेडा द्वारा हाईमास्ट सोलर लाइट लगेंगे। जिसमें सिल्ली प्रखंड के साहेदा चौक, गोड़ाडीह बाजार चौक, लोटा मंदिर चौक, लगाम, बाजार टांड़ बड़ामुरी, बाजार टांड़ छोटामुरी, नागेडीह पंचायत भवन चौक, आड़ाल नवाडीह चौक( मंदिर)
सोनाहातु प्रखंड के सतीघाट चौक, बाड़ेडीह चौक, चोकाहातु चौक, दुलमी चौक, सोनाहातु बाजार चौक, जाड़ेया चौक, नरसिंग लवाडीह, हेंसाडीह(पंचायत भवन के पास), लांदुपडीह
अनगड़ा प्रखंड के सिंगारी बाजार चौक( पार्टी पंचायत) , राहें प्रखंड के बालु चौक, बी नवाडीह चौक, बसंतपुर मंदिर चौक, निलामंबर पितामंबर चौक कोकरोडीह शामिल हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now