सिल्ली: विधायक सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली में बिजली की समस्या एवं भविष्य की जरुरतों को देखते हुए सिल्ली स्टेडियम, सरकारी भवन समेत विधानसभा क्षेत्र के कई हाईस्कूलों में सोलर एनर्जी लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब सिल्ली स्टेडियम समेत विधानसभा के कई हाईस्कूल सोलर एनर्जी से जगमगाते नजर आएंगे। इसको लेकर विधायक ने ज्रेडा के निदेशक को आवश्यक पहल करने की निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए विधायक ने सौर ऊर्जा को आज की जरूरत के हिसाब से सबसे बेहतर विकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली के वर्तमान व्यवस्था को देखते हुए इन भवनों में सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । स्कुलों में सौर ऊर्जा के उपयोग से बच्चों में जागरूकता भी आएगी।
ये भवन व स्कूल सौलर एनर्जी से जगमगाएंगे:
ज्रेडा द्वारा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम, सरकारी भवनों एवं स्कुलों को सौर ऊर्जा से जगमग करने की कवायद शुरू की जाएगी। जिसमें सिल्ली स्थित एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम, किसान भवन, जेएसपीएल बिल्डिंग, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, एस एस प्लस 2 स्कूल, कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय, हाईस्कूल हलमाद, हाईस्कूल रामपुर, हाईस्कूल बंता, हाईस्कूल लोटा, सोनाहातु प्रखंड के एस एस प्लस 2 स्कूल लांधुपडीह, हाईस्कूल जामुदाग, अनगड़ा प्रखंड के प्रोजेक्ट हाईस्कूल जोन्हा एवं राहे प्रखंड के प्लस 2 स्कूल राहे, अभिराम उच्च विद्यालय पोगड़ा रांगामाटी , हाईस्कूल बंता की एवं हाईस्कूल डोमनडीह शामिल है।