---Advertisement---

रांची: सदर अस्पताल में मरीज को दी‌ गई फंगस लगी टैबलेट, जांच के आदेश

On: October 9, 2025 10:58 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल में मरीजों को फंगस लगी हुई दवा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से लिखित शिकायत की कि उन्हें दी गई टैबलेट में फंगस जैसी काली परत दिखाई दी है।

शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बिमलेश सिंह ने तत्काल स्टोर से संबंधित दवा मंगाकर जांच शुरू कराई। प्रारंभिक रैंडम जांच में भी स्थिति गंभीर पाई गई। जांच के दौरान पैरासिटामोल की दो स्ट्रिप्स में टैबलेट पर काले धब्बे स्पष्ट रूप से नजर आए, जो दवा में फंगल संक्रमण का संकेत देते हैं।

डॉ. सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उस दवा के वितरण और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी गई है। साथ ही, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना भेज दी गई है ताकि दवा की सप्लाई चैन और क्वालिटी कंट्रोल की जांच की जा सके।

मरीजों की जान से खिलवाड़?

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवाएं मुहैया कराई जाती हैं, लेकिन यदि इनमें गुणवत्ता की कमी हो तो यह सीधे तौर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने जैसा है। दवा में फंगस होना गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकता है, खासकर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले मरीजों के लिए।

अब क्या कदम उठाए जाएंगे?

अस्पताल प्रशासन ने संबंधित बैच की सभी टैबलेट्स को हटाकर उन्हें क्वारंटीन कर दिया है और पूरे स्टॉक की गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गड़बड़ी सप्लायर की ओर से हुई है या स्टोरेज प्रक्रिया में लापरवाही के कारण।

स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल

इस मामले के उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। सरकारी दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और सैंपलिंग की प्रक्रिया अनिवार्य है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मामले में मॉनिटरिंग तंत्र पूरी तरह विफल रहा।

फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने मरीजों से अपील की है कि वे अपने पास मौजूद दवाओं की जांच कर लें और किसी भी संदिग्ध दवा को अस्पताल में रिपोर्ट करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत