---Advertisement---

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन

On: July 28, 2023 3:04 AM
---Advertisement---

सिल्ली :-मोहर्रम पर्व को देखते हुए मुरी ओपी एवं रेल थाना जीआरपी में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया एवं जुलूस का समय निर्धारित और जुलूस किस रास्ते होते हुए जाएगा उसके बारे में भी जानकारी लिया गया। वही जीआरपी प्रभारी जमीदार मुंडा ने कहा कि पर्व खुशी के साथ मनाएं आपके साथ प्रशासन चौक चौराहा पर तैनात रहेगी किसी तरह का परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। हमेशा जिस रास्ते से आपका जुलूस निकलकर वापस जाता है उसी रास्ते का इस्तेमाल करें दूसरी रास्ते का इस्तेमाल ना करें शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं। इस मौके पर मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा ,एसआई रंजीत कुमार, आरपीएफ के पवन कुमार, बसंत मलिक, जीआरपी के प्रयाग तिवारी, रंजन सिंह, शिव पसंन राम, नागेश्वर रामदास, बहुरन भगत, कलीम उल्ला खान आदि जवान उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now