रांची: YBN विश्वविद्यालय में 23 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विंग के तत्वावधान में ‘विकसित भारत यूथ कनेक्ट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह पहल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे युवा आइकन श्री आर्यन एवं विवेक कुमार, जिन्होंने अपने विचारों और अनुभवों से छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके प्रेरक संदेशों से युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बल मिला।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर श्री रामजी यादव ने अपने संबोधन में युवाओं को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाई। वहीं वाइस-चांसलर डॉ. एस. पोद्दार ने ‘मेड इन इंडिया’ से जुड़ने और स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों एवं NSS स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान राष्ट्र निर्माण, नवाचार और युवा सशक्तिकरण विषयों पर संवाद और गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
उद्देश्य: युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनाना, उन्हें सामाजिक सरोकारों से जोड़ना तथा नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करना।