सिल्ली:- हमारा संकल्प विकसित भारत का समापन सिल्ली प्रखंड के टुटकी पंचायत भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर साई प्रसाद भावसार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर साई प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में मरीज के लिए बहुत सारी योजना लाई गई है जहां सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिनका लाभ ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष स्वास्थ्य विभाग से ले सकते हैं। वही गर्भवती महिलाओं के लिए भी प्रधानमंत्री की ओर से स्वास्थ्य विभाग में बहुत सारी योजना चलाई गई है जिसका जानकारी अपने नजदीकी अस्पताल जाकर ले सकते हैं और उनका लाभ उठाएं। अंत में सभा का संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि विनोद प्रसाद साहू ने दिया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, जिला परिषद लक्ष्मी देवी, मुखिया शर्मिला कुमारी, उप मुखिया नितिन कुमार महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलाकांत,अस्पताल के पदाधिकारी गण एवं ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।