---Advertisement---

हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं किया मतदान, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

On: May 21, 2024 3:10 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने मतदान नहीं किया है. उनका मतदान केंद्र हजारीबाग के सदर प्रखंड के हुपाद में था. वहीं उनके पिता पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और उनकी माता नीलिमा सिन्हा ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, लेकिन जयंत सिन्हा अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र नहीं पहुंचे. इधर, दिन भर जयंत सिन्हा के समर्थक और शुभचिंतक उनका इंतजार करते रहे, लेकिन देर शाम तक वह अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र नहीं पहुंचे.

प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

वहीं मामले को लेकर पार्टी ने संज्ञान लिया है और जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने नोटिस जारी कर जयंत सिन्हा से पूछा है कि आखिर आपने चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार और संगठनात्मक कार्यों में क्यों नहीं हिस्सा लिया. यहां तक कि मतदान में भी हिस्सा नहीं लिया. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है. आपके इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.

जनता के बीच जाएगा गलत संदेश

वहीं मामले में स्थानीय मुखिया के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा हर बार चुनाव देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा जहां एक ओर जनप्रतिनिधि सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं तो दूसरी ओर निवर्तमान सांसद ने चुनावी प्रक्रिया से खुद को दूर रखा है. इससे कहीं न कहीं लोगों के बीच गलत संदेश जाता है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now