---Advertisement---

पलामू: 43.5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

On: December 15, 2025 5:37 PM
---Advertisement---

पलामू: तरहसी थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में कच्चा गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में घर मालिक सह गांजा तस्कर जयराम उरांव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ललगाड़ा गांव निवासी जयराम उरांव अपने घर में गांजा सुखाकर उसका अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज मनोज कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम ने रविवार की रात करीब 11.15 बजे जयराम उरांव के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के अंदर रखे गए पांच प्लास्टिक और एक जूट के बोरे से कुल 43.5 किलोग्राम कच्चा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और जब्त गांजे को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गांजा सुखाकर आसपास के इलाकों में बेचता था। बरामद मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा गांजा की सप्लाई कहां-कहां की जाती थी।

इस मामले में तरहसी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ जिले में आगे भी अभियान जारी रहेगा और इस तरह के अवैध धंधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now