---Advertisement---

पलामू: डीसी ने की डीईजीएस व ई-गवर्नेंस के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा

On: December 26, 2025 9:59 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस, यूआईडीएआई, एनआईसी एवं आधार से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में संपन्न हुई।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की। इस क्रम में सभी पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी की स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जिन पंचायतों का इंटरनेट किराया बकाया है, उसके भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


नूतन केंद्र स्थित आधार सेवा केंद्र में साफ-सफाई पर जोर
बैठक में उपायुक्त ने मेदिनीनगर के नूतन केंद्र में संचालित आधार सेवा केंद्र परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही आधार नामांकन एवं अद्यतन (अपडेशन) कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।


इसके अतिरिक्त ई-ग्रंथालय, आईआरएडी सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीईओ प्रगति, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज पांडेय, यूआईडी के डीपीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now