---Advertisement---

पलामू: डीसी-एसपी ने पंडालों का किया निरीक्षण, पूजा समितियों को दिए निर्देश

On: September 26, 2025 9:08 PM
---Advertisement---

सतीश कुमार मेहता

पलामू: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को छत्तरपुर अनुमंडल के विभिन्न निर्माणाधीन दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नव युवक संघ रामगढ़, ओम शांति संघ बारा, छत्तरपुर बाजार स्थित मां शक्ति संघ, शिव शक्ति मंच खाटिन, नव युवक संघ खाटिन समेत पड़वा और नवाबजार के पंडाल शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान पंडालों के निर्माण, मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण, विद्युत व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार और कार्यक्रम संचालन जैसे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया गया। पूजा समितियों को निर्देश दिए गए कि पंडाल किसी भी भवन या सड़क से कम से कम 15–20 मीटर की दूरी पर बने और हाईटेंशन तार, रेलवे लाइन, ट्रांसफार्मर व अन्य बिजली उपकरणों से 20–25 मीटर की दूरी सुनिश्चित की जाए।

साथ ही, निर्माण और मार्ग व्यवस्था में ज्वलनशील या सिंथेटिक कपड़े के प्रयोग से बचने, प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्तों का प्रबंध करने, भीड़ नियंत्रण हेतु महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग कतार सुनिश्चित करने और रास्तों पर स्पष्ट दिशा-सूचक चिन्ह लगाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने पूजा निर्माण से जुड़े सदस्यों को पंडाल में पानी और बालू रखने पर विशेष बल दिया।

एसपी ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को अपने वॉलंटियर्स की सूची स्थानीय थाना प्रभारी को सौंपने के निर्देश दिए। विभिन्न पंडालों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, सहयोग और समन्वय बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर छत्तरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम और स्थानीय बीडीओ-सीओ भी उपस्थित रहे।

मूर्ति विसर्जन को लेकर अमानत नदी तट का निरीक्षण
निर्माणाधीन पंडालों का निरीक्षण पूरा करने के बाद डीसी-एसपी ने सिंगरा स्थित अमानत नदी तट का भी जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों से नदी में पानी की गहराई की जानकारी ली। मूर्ति विसर्जन के दिन विसर्जन मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now