पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने सोमवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों संग बैठक कर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने छात्रवृत्ति,पोशाक,पाठ्य पुस्तक मध्यान भोजन,आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।
छात्रों को समय से साइकिल योजना का लाभ मिले,खुले में साईकल नहीं रखा जाये : उपायुक्त
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि बच्चों को वितरण किये जाने वाले साईकल को खुले छत में रखने संबंधी खबरें प्रकाशित की जाती है।उन्होंने डीईओ को कहा कि खुले में कोई भी साईकल ना रहे,यह सुनिश्चित करें।इसके अलावे छात्रों के बीच तय समय से साईकल वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीईओ को डीडब्लूयू से बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही।इस दौरान डीईओ ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में शिक्षा विभाग द्वारा किये जाने वाले साईकल वितरण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है।
बच्चों व टीचर्स का ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अटेंडेंस बनवाना सुनिश्चित करें : उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त ने टीचर्स की अटेंडेंस की समीक्षा की।इस दौरान उंटारी रोड एवं तरहसी में कम अटेंडेंस होने के कारणों से अवगत हुईं।इसके अलावे बच्चों की अटेंडेंस की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भी सुधार करने की ज़रूरत है।उन्होंने सभो बीपीओ व बीईईओ को हर हाल में बच्चों के अटेंडेंस में बढ़ोतरी लाने की दिशा में कार्य करने की बात कही।
अगले शैक्षणिक कार्य में आरटीई की प्रक्रिया नवंबर माह से ही होगा शुरू
बैठक में आरटीई के तहत बच्चों के एडमिशन की समीक्षा करते हुए डीसी ने पाया कि आरटीई के तहत कई सीटें खाली रह गयी हैं।इसमें कारण बताया गया कि आवेदन नहीं होने के कारण सीटें खाली रह गयी है।इस विषय पर डीसी ने चिंता जाहिर करते हुए अगले शैक्षणिक सत्र में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये नवंबर माह से ही आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही।इसको लेकर उन्होंने डीएसइ को इस विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने पर बल दिया।इस कार्य के लिये उन्होंने प्रखंड स्तर पर कार्यरत बीआरपी,सीआरपी व अन्य स्टाफ का सहयोग लेने की बात कही।
इसके अलावे समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधि,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन की अद्यतन स्थिति,विद्यालय में बच्चों की इनरोलमेंट,स्कूल सर्टिफिकेशन,डिजिटल शिक्षा, साइकिल वितरण,स्कूल किट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के माध्यम से चयन, आइसीटी प्रोग्राम एवं स्मार्ट क्लास,किचन गार्डन,विद्यालयों में लाइब्रेरी की उपलब्धता व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की गयी।
मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,सहायक समाहर्ता हिमांशु कुमार,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक,सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,अकाउंटेंट,बीपीओ, विभिन्न वार्डन समेत अन्य उपस्थित थे।