---Advertisement---

पलामू: कुख्यात नक्सली कमांडर सहदेव गंझू गिरफ्तार, 16 से ज्यादा वारदातों का है आरोपी

On: May 15, 2025 2:39 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू उर्फ रौशन उर्फ रंजन जी को गिरफ्तार कर लिया है। लातेहार के बरियातू के श्रीसमाद गांव का रहने वाला सहदेव गंझू एक दर्जन से अधिक नक्सली कांडों में वांछित था।

16 से ज्यादा वारदातों का है आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सहदेव इलाके में आया हुआ है, इसी सूचना के आलोक में पलामू के मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने सहदेव को गिरफ्तार कर लिया. सहदेव पर पलामू, लातेहार और चतरा के इलाके में 16 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।

IPS टीम पर की थी फायरिंग

26 जनवरी 2021 को पलामू के तत्कालीन अभियान एसपी आईपीएस के विजयशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया था। सर्च अभियान पर निकली पुलिस टीम पर टीएसपीसी नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी भारी फायरिंग की। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक टीएसपीसी नक्सली को गिरफ्तार किया और एक एके-47 बरामद की थी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में 13 नामजद नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इन आरोपियों में सहदेव गंझू भी शामिल था। मुठभेड़ की घटना के बाद से सहदेव फरार था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now