---Advertisement---

पलामू: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को कुचला; 2 की मौत, 3 घायल

On: December 20, 2024 4:43 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क पर सबनवा मोड़ के पास हुई। सड़क किनारे कुछ लोग अलाव ताप रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार ने आसपास खड़ी बाइक और स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में अरशद खान और आशिफ खान की मौत हो गई, जबकि इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now