---Advertisement---

पलामू: TSPC उग्रवादी उपेंद्र भुईयां गिरफ्तार, 652 गोलियां बरामद

On: February 27, 2025 12:04 PM
---Advertisement---

पलामू: पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी उपेंद्र भुईयां को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 0.315 बोर की 600 से अधिक गोलियां बरामद हुईं हैं। उग्रवादी की गिरफ्तारी मनातू थाना क्षेत्र से हुई है।

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य उपेंद्र भुईयां अपने घर नागद आने वाला है‌। इस सूचना के आधार पर उन्होंने एएसपी (ऑपरेशन) राकेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। बुधवार की शाम को केदल के जंगल स्थित सिकंदरा मोड़ के पास पहुंचकर सड़क के दोनों तरफ पुलिस की टीम छिप गयी। पुलिस ने शाम 7:05 बजे देखा कि केदल की ओर से एक व्यक्ति चादर ओढ़कर सिकदा मोड़ की तरफ आ रहा है। पुलिस ने उस शख्स को आवाज देकर रुकने के लिए कहा। पुलिस की आवाज सुनकर वह व्यक्ति तेजी से सिकदा जाने वाली कच्ची सड़क की ओर मुड़ गया और वहां से भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा। पकड़ने के बाद पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने अपना नाम उपेंद्र भुईयां बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद हुईं हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now