गढ़वा: कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत ढबरिया में पंचायत सम्मेलन का किया गया आयोजन
गढ़वा :-पिछड़ा वर्ग ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच का न्याय रथ यात्रा गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत में ढबरिया में पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उपस्थित थे जिसमें श्री प्रसाद ने कहा कि एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा के माध्यम से ओ.बी.सी. समाज के लोगों को जागरूक कर हक अधिकार लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है जिसमें लोगों को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है!
मात्र एक पंचायत का जो उपस्थिति है यह दर्शाता है कि ओ.बी.सी. समाज जागरूक हो चुका है और अपना हक अधिकार जनसंख्या के अनुपात में शैक्षणिक क्षेत्र में, राजनैतिक क्षेत्र में,सरकारी नौकरियों में, विभिन्न प्रकार के बहालियों में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बेरोजगार युवा – युवतियों के लिए ओ.बी.सी. वित्त आयोग के माध्यम से अनुदान के लिए जमीन जायदादो के विवादों के निपटारा के लिए जाति आधारित जनगणना करा कर जनसंख्या के अनुपात में पंचायत , निकाय विधानसभा , लोकसभा , राज्यसभा में सीटों का आरक्षण ओ.बी.सी. समाज के लिए संवैधानिक अधिकार है जिसे सभी राजनैतिक पार्टियां छलने का काम करती है,
- Advertisement -