---Advertisement---

WB कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक! धनबाद से 22 गिरफ्तार; 272 एडमिट कार्ड व गैजेट्स बरामद

On: November 30, 2025 2:57 PM
---Advertisement---

धनबाद: पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाली आरक्षी (Constable) भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले धनबाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर फैलाए गए फर्जीवाड़े के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई ने न सिर्फ एक संगठित गिरोह का खुलासा किया, बल्कि परीक्षा में शामिल होने जा रहे कई उम्मीदवारों की संदिग्ध गतिविधियों को भी सामने ला दिया।

संदिग्ध स्कॉर्पियो ने खोला फर्जीवाड़े का रास्ता

शनिवार देर शाम धनबाद के तिसरा थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोका। गाड़ी में बैठे लोगों की बातचीत और गतिविधियां पुलिस को संदेहास्पद लगीं। पूछताछ बढ़ने पर यह खुलासा हुआ कि एक सक्रिय गिरोह पश्चिम बंगाल आरक्षी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कर उम्मीदवारों को पढ़ा रहा है।

पुलिस को पता चला कि झरिया के एक लॉज में कई उम्मीदवारों को बैठाकर उन्हें लीक प्रश्नपत्र और संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

बंधन लॉज में छापेमारी, 22 लोग हिरासत में

संकेत मिलने के बाद पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के बंधन लॉज पर छापेमारी की। यहाँ से कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 14 उम्मीदवार शामिल हैं जो रविवार को होने वाली परीक्षा में बैठने वाले थे।

छापे में बरामद हुआ भारी सामान

पुलिस ने लॉज से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक और परीक्षा सामग्री बरामद की, जिसमें शामिल हैं- 272 एडमिट कार्ड, 70 मोबाइल फोन, 40 ब्लूटूथ डिवाइस, कई कलाई घड़ियां, मोबाइल चार्जर, विभिन्न आईडी प्रूफ, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, नोटबुक और स्टेशनरी, एक डिब्बा पेन, 10 पीस सोने जैसे दिखने वाले चेन और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज।

ये सामग्री इस बात की ओर संकेत करती है कि गिरोह काफी समय से सक्रिय था और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों से मोटी रकम वसूलने की योजना में था।

अंतर्राज्यीय नेटवर्क के संकेत

धनबाद पुलिस का मानना है कि यह रैकेट अंतर्राज्यीय स्तर पर फैला हो सकता है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह के तार पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड और अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।

गहन पूछताछ जारी, मास्टरमाइंड की तलाश

फिलहाल पकड़े गए सभी व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस नेटवर्क के सरगना, सप्लायर और फंडिंग चैनल तक पहुँचना चाहती है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि कितने उम्मीदवारों को गलत तरीके से परीक्षा पास कराने की तैयारी की जा चुकी थी।

पुलिस का बयान

अधिकारियों के अनुसार, यह मामला गंभीर है और शिक्षण व भर्ती प्रणाली की विश्वसनीयता पर चोट करता है। इसलिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आवश्यक धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now