Paris Olympics: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पेरिस ओलंपिक में पहले ही दो पदक जीत चुकी मनु भाकर कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. मनु ने प्रिसिजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 अंक बनाए. ईशा सिंह ने निराश किया और वह 18वें पोजीशन पर रहीं. फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा.