ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली:- भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन भोजपुरी एक्टर ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह अब दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने आज (सोमवार, 4 मार्च) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बता दें कि बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पवन सिंह का भी नाम था। आसनसोल सीट से टिकट मिलने पर पवन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया था। लेकिन इसके 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई है।