---Advertisement---

जमशेदपुर: डिमना थाना क्षेत्र अलकतरा फैक्ट्री में विस्फोट,गैस रिसाव से लोग दहशत में, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

On: June 6, 2025 11:23 AM
---Advertisement---

जमशेदपुरःडिमना थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में गुरुवार देर रात अलकतरा फैक्ट्री में अचानक रात में जबरदस्त धमाका हुआ इसके बाद आग लगी और धुंआ उठने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे। घटना बीती रात की है।

बताया जा रहा है कि एसटीपी लिमिटेड नाम की कंपनी के फैक्ट्री में मौजूद एक टंकी के फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ आग लगने डिमना चौक से उठा धुआं थोड़ी ही देर में पटमदा-बोड़ाम जाने वाली मेन रोड़ तक फैल गया। जिस वजह से वहां से गुजरने वाले लोग भी परेशानी में आ गए। दमकल विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशशक्त के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी में हुए विस्फोट के बाद उठा धुआं लगभग एक किलोमीटर तक फैल गया। जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान हो गए। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस धुआं के कारण कारण सांस लेने में कठिनाई, खुजली और घबराहट का सामना करना पड़ा। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को खांसी की समस्या होने लगी, जिससे लोग और भी परेशान हो गए। कई ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

इस कंपनी में ही गुरुवार की देर रात विस्फोट की आवाज आई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया हालाकि घटना में जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसका प्रभाव 2 किमी. दूर पर बसे लोगों पर भी पड़ा।कई लोगों को उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें भी मिली। उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के विरोध में लोगों ने आधी रात को बीच सड़क पर टायर जलाया और कंपनी को बंद करने की मांग की. इस बीच पुलिस भी पहुंची थी और किसी तरह से अलकतरा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का काम दमकल की दो गाड़ियों ने किया.

घटना के बाद कंपनी के जीएम रविंद्र नाथ का कहना है कि टैंक में विस्फोट हुआ था. टैंक में 20 टन अलकतरा की क्षमता है. तापमान अत्यधिक के कारण अचानक से विस्फोट हो गया.

घटना से ज्वलनशील पदार्थों के उड़ने के कारण इसका प्रभाव बालीगुमा के सुकना बस्ती तक पड़ा. लोगों को रात को भारी परेशानी होने लगी. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है।

फिलहाल कंपनी को बंद करवा दिया गया है. पुलिस ने प्रबंधन से पूछा कि इको सेंसेटिव जोन में कैसे कंपनी चल रही है. इसपर जवाब मिला कि कोर्ट का आदेश है. इस दौरान ही पुलिस ने जवाब दिया कि अगर कोर्ट का आदेश है कि इसकी कॉपी उपलब्ध कराया जाए तबतक कंपनी बंद रहेगी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन