RANCHI : झारखंड में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. सुबह के 10 बजते ही लू चलने लगती है. तो दोपहर में सड़के सुनसान हो जाती है. शाम आते-आते आसमान में हल्के बादल तो दिखते हैं. लेकिन यह सिर्फ गरजने के बादल होते हैं, बरसने के नहीं. जिसके चलते और उमस बढ़ जाती हैं.
मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकल 18 को बताया कि 18 से 20 जून के बीच झारखंड में मॉनसून दस्तक दे सकती है. हालांकि इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखेगी. अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है.लेकिन इस बारिश से अधिकतम तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसलिए लोगों को इस दौरान काफी सचेत रहने की जरूरत है.
कैसा रहने वाला है आने वाले दिनों में मौसम
मौसम केंद्र के अनुसार 16 जून को पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां ,खूंटी, सिमडेगा, गुमला, रांची, बोकारो व लोहरदगा में गरज़न के साथ हल्की बारिश देखी जा सकेगी. हालांकि ये बारिश गर्मी से राहत देने वाला नहीं है. क्योंकि दोपहर के वक्त सिमडेगा, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी यहां हीटवेव चलने की आशंका है. इस दौरान लोगों को घर में रहने की चेतावनी दी गई है.
19 जून से बारिश
17 व 18 जून को झारखंड के पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर बाकी जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश देखी जा सकेगी और हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी. साथ ही 19 जून को उम्मीद है कि पूरे झारखंड में अच्छी खासी बारिश देखने को मिलेगी. मानसून की दस्तक के साथ गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.अधिकतम तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी.
कहां रहा कितना तापमान
वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो 15 जून को बोकारो का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री, चतरा 40.9 डिग्री,देवघर 44.2 डिग्री, गढ़वा 41.8 डिग्री,गिरिडीह 42 डिग्री, गोड्डा 45.9 डिग्री,गुमला 40.6 डिग्री, हजारीबाग 39.4 डिग्री,खूंटी 40.8 डिग्री,लातेहार 39.8 डिग्री,लोहरदगा 39.2 डिग्री, पाकुड़ 45.1 डिग्री,पलामू 42 डिग्री, रामगढ़ 42.1 डिग्री,रांची 40.6 डिग्री,साहिबगंज 42.6 डिग्री,सिमडेगा 40.5 डिग्री,पश्चिम सिंहभूम 42.8 डिग्री व जमशेदपुर 43 डिग्री व डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा.