ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी :- जैसा की आप सबको पता ही हैं, की कुछ समय से लोग सिम के बढ़ते दामों से काफी परेशान नज़र आ रहे हैं! जहां लोगो का कमाना मुश्किल हो रहा हैं, वहाँ कुछ सिम कंपनी अपने रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं, जिसके बाद लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं!

मगर इसी के दौरान कुछ समय से BSNL खूब चर्चा में हैं! बता दे, की BSNL काफी पुरानी कंपनी हैं जोकि अब उतने अच्छे से चल नहीं पर रही हैं! मगर अब बीएसएनएल ने अपने नए BSNL 5G सिम की टेस्टिंग करना शुरू कर दी हैं, यह खबर जैसा ही बीएसएनएल के चाहने वालो को पता चली हैं वह काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं!

इसी के बिच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली अपनी वीडियो कॉल इस सिम से की और साथ ही ये भी सबको बताया कि इसे जल्द की लोगो के लिए रोल आउट किया जाएगा !

देखे BSNL 5G सिम की कुछ नई तस्वीरें:-

बता दे की, अभी एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रही हैं जिसमें यह दवा किया जा रहा है की, इसमें जो सिम दिखाया जा रहा है, यह सिम BSNL 5G की नई सिम हैं!

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>BSNL ने 5G सिम बेचना शुरू कर दिया है 👇 <a href=”https://t.co/LBftGZJVag”>pic.twitter.com/LBftGZJVag</a></p>&mdash; ashokdanoda (@ashokdanoda) <a href=”https://twitter.com/ashokdanoda/status/1818681332605526288?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 31, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

By JV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *