पीएम मोदी जाने वाले हैं बंगाल, इधर टीएमसी में हो गया बवाल,इस्तीफे की झड़ी!विधायक के खिलाफ मामला दर्ज़
पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से एक बार पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं इधर खबर आ रही है कि उनके जाने के पहले बंगाल टीएमसी में बवाल हो गया है.खबर है कि कल यानी सोमवार को मंत्री तापस राय ने इस्तीफा दे दिया था और इधर पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने पहले ही पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी ने उन्हें शोकाज जारी कर दिया है.
राम मंदिर अपवित्र बनाने बताने वाले टीएमसी विधायक रामेन्दु सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज
इधर दूसरी ओर टीएमसी एमएलए तारकेश्वर विधानसभा से रामेंदु सिन्हा राय ने कहा राम मंदिर अपवित्र है। कोई भी पूजा देने ना जाए।
उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें और टीएमसी को आड़े हाथों लिया है भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘यह है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सच्चाई। हिन्दुओं पर आक्रमण करते करते उनकी हिम्मत इतनी बड़ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को ‘अपवित्र’ बताने की धृष्टता कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए।
उनके इस वर्णन से भगवान श्री राम के प्रति टीएमसी नेतृत्व की अनुभूति उजागर होता है।
मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं।
इधर खबर आ रही है कि रामेंदु सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं टीएमसी विधायक तापस रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि तापस रॉय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
बीते दिनों पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही वह लगातार सांसद सुदीप बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। बता दें कि कुणाल घोष ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी बताए जाते हैं। ऐसे में अभिषेक बनर्जी ने तापस को कुणाल घोष के घर उन्हें मनाने के लिए भेजा था। इसके कुछ ही देर बाद ममता बनर्जी ने कुणाल घोष को शोकॉज नोटिस भिजवा दिया, जिसके बाद तापस रॉय ने इस्तीफा दे दिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस बीच बंगाल की सियासत गर्म हो गई है। यह खबर पहले से ही चल रही थी कि तापस रॉय ममता बनर्जी का साथ छोड़ सकते हैं। इस बीच इस्तीफा देने के बाद तापस रॉय ने कहा कि संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद मैंने सोचा की पार्टी में नहीं रहना चाहिए। मेरे घर पर ईडी की टीम भेजी गई थी। मेरी पार्टी का कोई मिला हुआ था। इस मामले में मेरे ऊपर जो भी जिम्मेदारी थी, मैंने उससे और पार्टी की विधायकी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि अब संभावना जताई जा रही है कि तापस रॉय भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में बारानगर पालिका में भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर ईडी तापस के घर पहुंची थी। उस समय अधीर रंजन चौधरी, नौशाद सिद्दीकी, सजल घोष तापस के समर्थन में नजर आए थे लेकिन तृणमूल से कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा हुआ।
बताया जा रहा है कि तापस इस बात को लेकर भी गुस्सा है। इसके बाद से ही उनके और पार्टी के बीच दूरियां बढ़ी और बात इस्तीफे तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि तापस रॉय बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कुणाल घोष ने बीते दिनों पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
- Advertisement -