---Advertisement---

गिरिडीह सेंट्रल जेल में पुलिस प्रशासन का छापा,मचा हड़कंप

On: June 11, 2025 8:32 AM
---Advertisement---

गिरिडीह:सेंट्रल जेल में जिला पुलिस-प्रशासन की आला अधिकारियों की विशेष टीम ने बीती रात औचक छापामारी की। इस छापामारी में तकरीबन 2 घंटे तक पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड और महिला के वार्डों को खंगाला गया। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी और कर्मी एक-एक कर पुरुष बंदी के सभी वार्डों में दाखिल हुए और पूरी तलाशी ली। दूसरी तरफ महिला अधिकारी और महिला जवानों ने महिला बंदियों के वार्डों की तलाशी ली। तलाशी के दरम्यान खैनी के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

डीसी रामनिवास यादव और पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार की अगुवाई में टीम ने बीती देर रात यह कार्रवाई की।

इस दौरान डीसी रामनिवास यादव और एसपी विमल कुमार के साथ एसडीएम श्रीकांत विसपुते ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। सीसीटीवी की व्यवस्था से लेकर संतरी की तैनाती की भी जानकारी ली। छापेमारी में डीसी-एसपी के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा मुफ्फसिल थानेदार इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थानेदार सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, पचम्बा थानेदार राजीव कुमार के अलावा ताराटांड़, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now