गिरिडीह सेंट्रल जेल में पुलिस प्रशासन का छापा,मचा हड़कंप
गिरिडीह:सेंट्रल जेल में जिला पुलिस-प्रशासन की आला अधिकारियों की विशेष टीम ने बीती रात औचक छापामारी की। इस छापामारी में तकरीबन 2 घंटे तक पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड और महिला के वार्डों को खंगाला गया। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी और कर्मी एक-एक कर पुरुष बंदी के सभी वार्डों में दाखिल हुए और पूरी तलाशी ली। दूसरी तरफ महिला अधिकारी और महिला जवानों ने महिला बंदियों के वार्डों की तलाशी ली। तलाशी के दरम्यान खैनी के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
डीसी रामनिवास यादव और पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार की अगुवाई में टीम ने बीती देर रात यह कार्रवाई की।
- Advertisement -