---Advertisement---

साहिबगंज में स्कूली छात्रा को अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

On: October 10, 2025 8:58 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले में 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को अगवा करने की कोशिश करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात गुरुवार सुबह राजमहल थाना क्षेत्र में हुई, जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ ऑटो से स्कूल जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, तभी एक SUV में सवार युवकों ने छात्रा को जबरन अपनी कार में खींचने का प्रयास किया। हालांकि, छात्रा की सहेलियों ने विरोध किया और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच गए, जिससे आरोपी भागने पर मजबूर हो गए।

बारहरवा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) नितिन खंडेलवाल ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ BNS और POCSO कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी 20 से 22 वर्ष की उम्र के हैं और राजमहल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।

पुलिस ने शुक्रवार तड़के गंगा किनारे मझर टोला दियारा इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि जिस SUV का इस्तेमाल इस अपराध में किया गया था, उसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवकों ने छात्रा को कार में खींचते समय उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ भी की। लड़कियों के शोर मचाने पर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए और आरोपी वहां से भागने को मजबूर हुए।

यह घटना लखीपुर और मारसिंघा इलाकों के बीच एक पेट्रोल पंप के पास हुई थी। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वे पहले भी इसी तरह के अपराधों में शामिल रहे हैं।

इस घटना ने इलाके में खासकर स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now