लातेहार: जिले के टंडवा से आरा तक एनटीपीसी के चल रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य में ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाले पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके के पास से 1 पिस्टल, जिंदा कारतूस 07 ,चितकबरा टी-शर्ट 3, चितकबरा पजामा 3, टीएसपीसी पर्चा 8, टीएसपीसी लेटर पैड 2, की– पैड मोबाइल 02, एवं 05 एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया।