रमना में स्वर्ण वाटिका ज्वेल्स में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार,जेल

Estimated read time 1 min read
Spread the love

झारखंड वार्ता

रमना(गढ़वा):– रमना थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने पिछले दिनों थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित स्वर्ण वाटिका ज्वेल्स एंड बर्तन दुकान में ताला तोड़कर व दीवाल में सेंधमारी कर की गई चोरी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया है। इस संबंध में रमना थाना परिसर में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुवे अंचल पुलिस निरीक्षक स्वर्ण लता कुजूर ने बताया की 25 व 26 मार्च के मध्य रात्रि रमना बस स्टैंड स्थित स्वर्ण वाटिका ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में ताला तोड़कर व दीवाल में सेंधमारी कर दुकान में रखे सोने चांदी का सामानों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा सेट को चोरी कर ली गई थी. जिसके आलोक में दुकानदार अनिल कुमार सोनी के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

जिस के क्रम में गहनता पूर्वक तकनीकी साक्ष्य व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था.इसी क्रम में रात्रि में अपराधी सोनू कुमार रवि तथा सनी कुमार के द्वारा बस स्टैंड स्थित अमित फल दुकान में चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था.जिसके क्रम में रात्रि गश्ती दल द्वारा चोरी कर रहे रमना स्टेशन रोड निवासी सोनू कुमार व बिश्रामपुर थाना निवासी सनी कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों से पूछताछ के बाद स्वर्ण वाटिका ज्वेलर्स दुकान में सह अपराधकर्मी टंडवा निवासी रमाकांत ठाकुर, परसवान निवासी कुजू कुमार रवि व अजूबा राज के साथ चोरी की घटना को स्वीकार किया.साथ ही अपराधियों के निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों जिसमें चांदी का दो जोड़ा कनबली, चांदी का पायल एक जोड़ा, चांदी का बिछिया एक जोड़ा,चांदी का एक जोड़ा बिछिया तथा चार मोबाइल फोन जप्त किया गया.इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,पु अ नि विवेक कुमार पंडित, स अ नि बीरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.